बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : मुख्यालय का शहीद भवन एक बार फिर अतिक्रमण के चपेट में पहुंच चुका है।शहीद भवन के मुख्य द्वार पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा चलंत दुकान खोल ली गयी है।जिसके कारण शहीद भवन के अंदर जाना मुश्किल बन गया है।बावजूद अंचल प्रशासन अथवा वरीय अधिकारी शहीद भवन को अतिक्रमणमुक्त कराने की पहल नहीं कर रहे है।जबकि शहीद भवन का संचालन पूर्णरुप से सरकारी अधिकारी के हाथों में है।जानकारी दें कि गत दो वर्ष पूर्व तत्कालीन एसडीएम राजेश मीणा व पुलिस उपाधीक्षक राजेश सिंह प्रभाकर के कार्यकाल में कूड़े के ढेर में तब्दील शहीद भवन सहित पूरे बाजार को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया था।उपरांत पदाधिकारियों के पहल पर शहीद भवन को हमेशा स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने के लिए एक टीम का गठन किया गया था।जिसमें एसडीएम,एसडीपीओ,बीडीओ,एसएचओ व एक सामाजिक संस्था की ओर से एक सदस्य को रखा गया था।परंतु तत्कालीन एसडीएम व एसडीपीओ के तबादले के साथ ही जहां उक्त टीम कहीं गायब हो गयी,वहीं अतिक्रमण के मौको की तलाश में पड़े स्थानीय लोग एक बार फिर सरकारी कार्यालय व शहीद भवन को अघोषित तौर पर कब्जा कर लिया।इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही शहीद भवन को अतिक्रमणमुक्त करा लिया जायेगा।वरीय अधिकारी से निर्देश मांगा गया है।