बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:बिहार में हुई पहले व दूसरे चरण के चुनाव के बाद नीतीश और लालू दोनों हताश हो चुके है।हताशा को छूपाने के लिए तरह-तरह के बयान देकर लोगों को दिग्भ्रमित करना चाहते है।ये बातें केंद्रीय सूचना एवम् प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने साहरघाट में राजग के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा।केंद्रीय मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी से बूरी तरह हारे दोनों भाई अब एक होकर मोदीजी के विजय अभियान को रोकने में लगे हुए है।जनता अब इनके झांसे में नहीं आयेगी।उन्होंने सभी एनडीए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर एनडीए के प्रत्याशी बसंत कुशवाहा को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए पीएम मोदी ने विशेष पैकेज दिया।जिससे बिहार विकसित हो सके।केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बेनीपट्टी के बेहटा स्थित एनडीए कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रत्याशी विनोद नारायण झा को जिताने की अपील की।मौके पर जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर,पूर्व जिलाध्यक्ष भोगेंद्र ठाकुर,अजय भगत,रामबहादुर ठाकुर,काशीनाथ मिश्र,कृष्णेश्वर ठाकुर,बचनू मंडल सहित कई राजग नेता मौजूद थे।