बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के पत्रकार सह आरटीआई एक्टिविस्ट अविनाश झा उर्फ बुद्धिनाथ के हत्याकांड की निष्पक्ष जांच का मामला मंगलवार को डीएम के समक्ष पहुँच गया है। सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी से भेंट कर मांग से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें अविनाश झा के हत्याकांड की जांच न्यायाधीश अथवा सीबीआई से करा कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई, बेनीपट्टी के सभी फर्जी नर्सिंग होम पर कार्रवाई व फर्जी प्रमाणपत्र जारी करने वाले पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई करने, मृतक के आश्रित को एक करोड़ मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी, अनुसंधान से पूर्व ही मृतक के चरित्र हनन करने पर एसपी पर कार्रवाई, बेनीपट्टी थाना के समीप अविनाश झा के आदमकद प्रतिमा स्थापित किये जाने व पत्रकार व आम लोगों के सुरक्षा की गारंटी से संबंधित ज्ञापन दिया गया।
इस दौरान सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक विजय कुमार मिश्र, कौशल किशोर चौधरी, मीनू पाठक, मिथिलेश झा, भवानंद झा, आशीष झा, नलिनी रंजन उर्फ रूपन मौजूद थे।