बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के RTI एक्टिविस्ट BNN के पत्रकार अविनाश झा उर्फ बुद्धिनाथ की हत्या से लोगों में आक्रोश अभी भी बना हुआ है। ऐसे में आज अबतक की हुई कार्रवाई व मांग पत्र पर प्रशासनिक कार्रवाई पर चर्चा के लिए दोपहर के 2 बजे बेनीपट्टी के शहीद भवन पर सभी राजनीतिक दलों के नेता बैठक करेंगे। इससे पूर्व सभी नेताओं के उपस्थिति में अविनाश झा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। सर्वदलीय बैठक के बाद आगे के आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
बता दे कि अविनाश झा को गत 09 नवंबर को गायब कर दिया गया था। जहां उनका अधजला शव उड़ेन के राजकीय पथ-52 के किनारे मिला था। अविनाश के परिजनों ने गायब करने का आरोप बेनीपट्टी में संचालित अवैध नर्सिंग होम के संचालक व डॉक्टर कर्मियों पर लगाया था। जिसके आलोक में 11 फर्जी नर्सिंग होम के खिलाफ नामजद व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।