बेनीपट्टी(मधुबनी)। 7 नवम्बर को अविनाश ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाला था, जिसमें करीब 8-9 अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई होने वाली थी।
जिसमें उसनें कैप्शन दिया था.. खेला होबे...
Game Starts... 15.11.2021 को
इस बीच 9 नवम्बर को अविनाश का किडनैप हो गया, 12 को उसकी लाश मिली।
15 तारीख को जिस संभावित खेला की बात उसनें बात की थी... वह नजर आया... आज 15 नवम्बर को अनन्या नर्सिंग होम व अनुराग हेल्थ केयर पर बुद्धिनाथ झा के आवेदन के आलोक में कार्रवाई हुई है और दोनों पर मधुबनी के सिविल सर्जन ने 50-50 हज़ार का जुर्माना लगाया गया है।
जानकारी ले लिए बता दें कि अनुराग हेल्थ केयर की नर्स पूर्णकला देवी अविनाश के अपहरण व हत्या मामले में गिरफ्तार है। पुलिस बयान के अनुसार पूर्णकला ने ही अविनाश को 9 तारीख को कॉल करके कटैया रोड बुलाया था। साथ ही बता दें कि बुद्धिनाथ के भाई ने उक्त दोनों अस्पताल पर भी एफआईआर दर्ज किया था।