बीजे बिकास : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मैट्रिक परीक्षा परिणाम आज गुरुवार को जारी कर दिया गया. जारी परीक्षा परिणाम में इस बार मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के परीक्षार्थियों ने जमकर अपना परचम लहराया है. बेनीपट्टी के कछड़ा गांव के मो. अताउर रहमान के पुत्र मौ. तौफीक ने अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी में सर्वोच्च 433 अंक प्राप्त किया है. उम्मीद किया जा रहा है की मौ. तौफीक जिला टॉपर बन सकते है, हालाँकि देर रात तक जिला टॉपर की लिस्ट जारी नहीं की जा सकी है.  मौ. तौफीक श्री लीलाधर उच्च विद्यालय बेनीपट्टी के छात्र है. वहीं प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल बेनीपट्टी की छात्रा व सरिसब गांव के ललित कुमार मिश्रा की पुत्री निगम कुमारी 424 अंक प्राप्त कर माता-पिता का नाम रौशन किया है. पाली गांव के मो. जावीद हुसैन के पुत्र परवेज आलम ने 424 अंक वहीं बेहटा गांव के मौ. नौशाद आलम की पुत्री साजदा प्रवीण ने भी 424 अंक प्राप्त किये है. धकजरी गांव के अशोक दत्ता के पुत्र कार्तिक कुमार दत्ता जो की जगदीश उच्च विद्यालय के छात्र है, उन्होंनें 423 अंक प्राप्त किया है. जरेल गांव के किसान शोभित झा के पुत्र बिरजू कुमार झा ने 403 अंक प्राप्त किया है, वह श्री लीलाधर उच्च विद्यालय बेनीपट्टी के छात्र है. इसी विद्यालय के छात्र आकाश झा जो की रहिका प्रखंड के सौराठ गांव के उदय कांत झा के पुत्र है, उन्होंने सरिसब, बेनीपट्टी में रहते हुए 396 अंक प्राप्त किया है. वहीं दामोदरपुर गांव के गजानंद झा के पुत्र विवेकानंद झा ने श्री लीलाधर उच्च विद्यालय बेनीपट्टी से पढ़ाई करते हुए 393 अंक प्राप्त किया है. बसैठ गांव के कैलाश प्रसाद की पुत्री शालिनी कुमारी जो को सीता मुरलीधर जनता उच्च विद्यालय बसैठ की छात्रा है उन्होंने 391 अंक प्राप्त किया है. गम्हरिया गांव के विनोद झा के पुत्र ऋतिक कुमार झा ने 382 अंक प्राप्त किया है, ऋतिक श्री लीलाधर उच्च विद्यालय, बेनीपट्टी के छात्र है. 


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post