बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीएम मुकेश रंजन ने कोरोना महामारी को लेकर बैठक की। बैठक में एसडीएम ने कहा कि डीएम ने पूरे बाजार व बेनीपट्टी पंचायत को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। जिसके तहत आगामी 24 अगस्त तक बाजार की गतिविधि पूरी तरह बंद रहेगी। विशेष आवश्यकता होने पर ही लोग मास्क लगा कर घर से निकलेगे। इस कंटेनमेंट जोन मे बेनीपट्टी, बेहटा एवं कटैया पंचायत के सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य होगा, जिसके लिए पीएचसी, सीडीपीओ को निर्देशित किया गया कि घर घर जाकर लोगों की सूची तैयार करा कर आम जनो को जाँच के लिए जागरुक करेंगे और उन्हें अनुमंडल परिसर स्थित एनएम कॉलेज में जांच सेंटर पर आकर जांच कराना सुनिश्चित करेंगे। उक्त कार्य में सभी विभाग अपनी तरफ से इसकी सूचना क्षेत्र मे देंगे। एसडीएम ने बीडीओ व चिकित्सा पदाधिकारी को बेनीपट्टी के सभी पंचायतों के लिए एक एक विशेष कैंप का आयोजन किए जाने , जिससे कि सभी लोगों का इसमें जांच हो सके। इसके लिए कैंप के आयोजन पर विचार किया गया। इसके तहत 14 अगस्त 2020 को बसैठ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच शिविर लगाया जाएगा जिसमें बसैठ, मेघवन एवं पाली पंचायत के कुछ क्षेत्र शामिल रहेंगे । 16 अगस्त को एपीएचसी शिवनगर में शिविर लगाया जायेगा। जिसमें शाहपुर, बररी और बिशनपुर पंचायत के लोगों की जांच होगी । 17 अगस्त को उच्च विद्यालय लोहा में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कपसिया ,मुरेठ नागदह बलाईन एवं परौल पंचायत के लोगों का जांच किया जाएगा। 18 अगस्त को उच्च विद्यालय अरेर  में शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अरेर उतरी एवं दक्षिणी, परकौली और एकतारा गांव कि लोगों का जांच किया जाएगा । 19 अगस्त को धकजरी में मिडिल स्कूल पर कैंप लगाया जाएगा। जिसमें धकजरी, परसौना ब्रह्मपुरा, नवकरही एवं नगवास पंचायत के लोगों का जांच किया जाएगा। 20 अगस्त को मध्य विद्यालय दामोदरपुर में कैंप लगाया जाएगा। जिसमें बनकट्टा, गंगुली और पाली पंचायत के कुछ क्षेत्रों के लोगों का जांच किया जाएगा। 21 अगस्त को नंदी भौजी चौक स्थित पंचायत भवन परिसर मे कैम्प लगाया जायेगा। जिसमे मनपौर, त्योंथ और मोहम्मदपुर पंचायत के लोगों का जांच किया जाएगा। 22 अगस्त को मध्य विद्यालय ब्रह्मपुरा के परिसर मे कैम्प लगाया जायेगा जिसमे ब्रह्मपुरा तथा अकौर पंचायत एवं देवपुरा गांव के लोगों का जांच किया जाएगा। 23 अगस्त को पैक्स गोदाम उच्चैठ में शिविर लगाया जाएगा जहां बेतौना, समदा, करहारा एवं सलहा पंचायत के लोगों का जांच किया जाएगा । 24 अगस्त को एनपीएस रामनगर परजुआर  मे कैंप लगाया जाएगा जहां परजुआर एवं ढंगा पंचायत के लोगों का जांच किया जाएगा । अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा  निर्देशित किया गया कि  उक्त शिविर के लिए  प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी  एक अतिरिक्त टीम बनाकर कैम्प मे भेजेगे तथा एक टीम  अनवरत रूप से  एनएम कॉलेज पर  जांच करते रहेंगे । इन शिविर से संबंधित  व्यापक प्रचार प्रसार के लिए बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया गया। बैठक में एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ सुश्री पल्लवी कुमारी गुप्ता, प्रभारी सीडीपीओ अनिता प्रसाद, ललित ठाकुर आदि थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post