बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री विनोद नारायण झा ने बेनीपट्टी के बनकट्टा गांव के मंदिर परिसर में स्थित तालाब पर सीएम क्षेत्र विकास योजना के तहत तकरीबन 9 लाख की लागत से बने नवनिर्मित घाट का उदघाटन किया। इस दौरान उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री श्री झा सहित अन्य को पाग और गमछा से सम्मानित किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने का मतलब ये नही है कि कोरोना का प्रभाव भी शांत हो गया। हमे अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। कोरोना संक्रमण का फैलाव अब भी काफी पैमाने पर हो रहा है। यह वायरस गांव-गांव पहुंच चुका है। अगर हम स्वयं नही सतर्क रहेंगे तो खतरा उत्पन्न हो सकता है। देखा जा रहा है कि सरकार द्वारा लॉकडाउन हटाते ही लोग कोरोना और सोशल डिस्टेंस को मजाक में लेने लगे है। यह उचित नही है, यह लापरवाही अपने पांव पर कुल्हारी मारने वाली कहावत को चरितार्थ करता है। केंद्र और राज्य की सरकार इस महामारी से निपटने के लिये व्यापक पैमाने पर तैयारी कर रखी है। बिहार में प्रति दिन दस हजार से अधिक कोरोना जांच किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के लाखों लोगों को मौत से बचाया है। मंत्री ने कहा कि दुनिया के 15 देशों में जहां कोरोना महामारी फैला हुआ है, चीन को छोड़कर उसकी आबादी 142 करोड़ है। वहां अभी तक चार लाख से अधिक मौत हो चुकी है। मौके पर शिक्षक प्रकोष्ट के जिला संयोजक प्रो. मदन कुमार कर्ण, मंडल अध्यक्ष विमल झा, फुलकांत झा, प्रवीण चौधरी,  भवेश कुमार अंजनी, भोगेंद्र नारायण झा, डा. इंद्रकांत झा, विवेकानंद झा, श्रद्धाकांत झा, मनोज, अभिषेक कुमार गोल्डेन सहित कई लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post