बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के पश्चिमी भूभाग के पंचायतों में बिचौलियागिरी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बिचौलियों के कारण लोगों को सही तरीके से योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। प्रखंड के विशनपुर पंचायत के वार्ड न0-04 के लोग इस बिचौलियो के कारण खासे प्रभावित नजर आ रहे है। लोगों ने बताया कि बिचौलिया गांव-मुहल्ला स्तर पर आदमी रख कर लोगों से सरकारी योजनाओं के नाम पर उगाही कर लेता है। बावजूद, कोई लाभ नसीब नहीं हो पाता है। गांव के समुंद्री देवी, लक्ष्मीनीया देवी, अभय कुमार, नंद सहनी, चंपा देवी, ललित सहनी, विमल सहनी आदि ने आवेदन देकर बताया कि इस मुहल्ले के अधिकांश लोग वर्ष-2017 में राशन कार्ड के लिए फार्म अनुमंडल में जमा किए थे। कार्ड नहीं मिला तो पुनः फार्म ब्लॉक पर जमा किया। बताया कि फार्म जमा करने के बाद गत दो माह से कुछ बिचौलियों कार्ड के नाम पर दो हजार रुपये व जॉबकार्ड के नाम पर दो सौ रुपये की उगाही कर रहा है। लोगों ने बताया कि कई लोग बिचौलियों के जाल में फंस गए। पैसा देने के बाद भी अब तक न ही राशन कार्ड बना है, न ही जॉबकार्ड आया है। गौरतलब है कि उक्त मुहल्ला महादलित आबादी का है। जहां कुछ घर मुस्लिम भी है। लोगों ने बताया कि कुछ लोगों का कार्ड बना हुआ है। लेकिन खाद्यान्न नहीं मिल रहा है। लोगों ने एसडीएम को आवेदन डाक के माध्यम से भेजकर जांच करा दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post