बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के त्यौथ के मां काली मंदिर परिसर में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां पारंपरिक अबीर व फूलों से एक-दूसरे को होली की बधाई दी गई। होली मिलन समारोह का आयोजन पैक्स अध्यक्ष सह युवा नेता विवेक राय के अध्यक्षता में हुई। जहां उपस्थित अतिथियों को होली मिलन समारोह से पूर्व सम्मान किया गया। जिसके अतिथि के रूप में मैथिली फिल्म निर्माता सह एमएलसी पद के उम्मीदवार रजनीकांत पाठक, मधवापुर प्रखंड के पिरोखर पंचायत की मुखिया मंदाकिनी, एमएसयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज, दी रहिका सेंट्रल कॉऑपरेटिव बैंक के विकास झा, प्रसिद्ध गायिका पुनम मिश्रा, बेनीपट्टी के पैक्स अध्यक्ष योगीनाथ मिश्रा, जदयू नेता नीरज झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। सम्मान समारोह के बाद होली मिलन समारोह के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें प्रसिद्ध मैथिली गायक माधव राय, गायिका पूनम मिश्रा, रचना झा और निधि राज सहित अन्य कलाकारों ने दर्जनो होली से संबंधित मैथिली गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रसिद्ध कलाकार सह हास्यकवि गंगाराम ने किया। मौके पर राहुल झा, नरेंद्र राय, अरुण झा, आमोद चंद्र राय, नीरज राय, मदन झा, कन्हैया झा, अमन झा, राजा झा, पैक्स अध्यक्ष राघव पांडे, प्रवीण झा, जयंत झा, रंजीत झा, सुमन झा, बबलू झा, सोनल राय, प्रवीण झा रावण, शशिअजय झा, रोहित मिसू, मुखिया अमरेंद्र मिश्रा सुगन, नीतीश कुमार झा, दीपक झा मंटू, सुकेश झा, गंगा प्रसाद गुप्ता सहित कई ग्रामीण व युवा तथा महिलाए मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post