बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षात्मक बैठक  एसडीएम मुकेश रंजन के अध्यक्षता में हुई। बैठक में पोषण मेला के आयोजन तथा जन आंदोलन का डैस बोर्ड पर इंट्री की समीक्षा की गई । समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बिस्फी प्रखंड के डैशबोर्ड पर इंट्री सबसे कम है । इसके लिए बिस्फी के सीडीपीओ, कृषि विभाग के पदाधिकारी, जीविका एवं शिक्षा विभाग पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उक्त कार्यों में रुचि लेते हुए इसे पूरा करें। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पोषण कार्यक्रम सभी प्रखंडों में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाई जा रही है ,जिसमें जीविका शिक्षा, कृषि, स्वास्थ एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण है। अतः उक्त  कार्य को सभी विभाग  को समन्वय के साथ संपन्न कराना है । पोषण मेला के संबंध में जानकारी दी गई कि हरलाखी प्रखंड में 23 सितंबर विस्फी प्रखंड में 26 सितंबर को पोषण मेला का आयोजन किया जाएगा। एसडीएम ने सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया कि जहां तक संभव हो पोषण मेला उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित करें जिससे कि इसमें अधिक से अधिक संख्या में किशोरी बालिका भाग ले सकें। वहीं दूसरी ओर एसडीएम मुकेश रंजन ने 32 बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं निर्वाचन कार्ड से जुड़े हुए पदाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की । बैठक मे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत चल रहे मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की समीक्षा की गई समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कलुआही प्रखंड में सत्यापन की गति अपेक्षाकृत धीमी है। इसके लिए बीडीओ को विशेष रुप से निर्देशित किया गया कि दैनिक सत्यापन करें । एसडीएम ने बीडीओ को निर्देशित किया गया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को गंभीरता से लें एवं सत्यापन कार्य के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने लिए विभिन्न विभागों से संपर्क कर आम जनता तक इसका प्रचार प्रसार करें। बैठक में बेनीपट्टी बीडीओ मनोज कुमार व कलुआही के बीडीओ मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post