बेनीपट्टी(मधुबनी)। पुलिस के निष्क्रियता से चोरी के मामले थम नहीं रहे है। बेनीपट्टी के बाईपास सड़क के किनारे स्थित पाली के सुरेन्द्र मिश्र के घर में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के स्वर्णाभूषण, चांदी के आभूषण व एक स्कूटी की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने घर के ग्रील को फांदकर परिसर में लगे स्कूटी की चोरी की। वहीं घर के चार कमरों के ताला को काट कर सभी कमरों में चोरी की है। गृहस्वामी के अनुसार चोरों ने तीन भरी स्वर्णाभूषण, बीस भरी चांदी का आभूषण व स्कूटी ले गया। मिली जानकारी के अनुसार पाली के सुरेन्द्र मिश्रा गत पांच दिन पूर्व अपने गांव में विवाह में शामिल होने के लिए पाली गए हुए थे। घर में ठीकापट्टी गांव के शिक्षक अखिलेश पासवान अपने पत्नी के साथ चोरी की घटना से एक दिन पूर्व अपने पत्नी के साथ मुजफ्फरपुर चले गए। घर को सूना देख चोरों ने गुरुवार की देर रात चोरी कर ली। उधर, पाली से बेनीपट्टी वापस आये सुरेन्द्र मिश्र ने जब किरायेदार शिक्षक को घर की चाभी के संबंध में फोन किया तो किरायेदार ने अपने छोटे भाई को सूचना देकर चाभी बेनीपट्टी पहुंचाने को कहा। उधर, किरायेदार के भाई के बेनीपट्टी पहुंचने पर चोरी की जानकारी खुल सकी। वहीं गृहस्वामी ने बताया कि चोरी की भनक लगने के बाद करीब दो बजे दोपहर को ही पुलिस को सूचित किया, लेकिन, पुलिस जानकारी के करीब पांच से छह घंटे के बाद पहुंची। उधर, एसएचओ के निर्देश पर बेनीपट्टी थाना के अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार दल-बल के साथ मौका पर पहुंच कर चोरी के मामले की छानबीन की। इस संबंध में एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि किरायेदार के आवेदन पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही चोर को दबोच लिया जाएगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post