बेनीपट्टी(मधुबनी)। एसडीएम मुकेश रंजन ने गुरुवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में विकास योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी व जिला परिवहन पदाधिकारी भी मौजूद होकर अपने विभागीय योजना की समीक्षा के दौरान कई तथ्यों की जानकारी अधिकारियों को दी। एसडीएम ने सीएम सात निश्चय योजना की जल-नल योजना, पीएम आवास योजना, परिवहन योजना व राशन कार्ड की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों ने बीडीओ को रिक्तियों के विरुद्ध गाड़ी का क्रय करवाना सुनिश्चित करेंगे साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि द्वितीय चरण में जिस आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया था उसका त्रुटिमार्जन करते हुए उसे स्वीकृत करेंगे । तृतीय चरण के दौरान  किसी भी पंचायत में रिक्तियां नहीं रहे , इस पर विशेष रुप से ध्यान देने का निर्देश दिया। वहीं एसडीएम ने जल-नल योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि जल-नल योजना सात निश्चय योजना की प्रमुख योजना है। इस योजना को हर हाल में 31 अक्टूबर तक सभी वार्डो में पूर्ण करा लेना है। लापरवाही किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसडीएम ने कहा कि अभी भी पंचायतों से यह शिकायत प्राप्त हो रही है कि मुखिया एवं पंचायत सचिव के द्वारा वार्ड क्रियान्वयन समिति को राशि ट्रांसफर नहीं कर रही है , जो अत्यंत ही खेद का विषय है। ऐसा होने पर कार्रवाई की जाएगी। जिस पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने सभी बीडीओ को ऐसे मुखिया व पंचायत सचिव को चिन्ह्ति करने का निर्देश दिया। जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह यह सुनिश्चित करें कि अभी तक कितने योजनाओं की  तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और कितने प्रकार चल रहा है साथ ही किन किन वार्डों में राशि का स्थानांतरण नहीं किया गया है। इसकी जानकारी प्राप्त होती है अविलंब कार्य प्रारंभ करायेंगे। श्री कुमार के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नल का जल योजना के तहत अगर कहीं राशि का अभाव होता है तो तुरंत वार्ड क्रियान्वयन समिति, पंचायत के मुखिया के माध्यम से प्राप्त आवंटन के व्यय संबंधी उपयोगिता के साथ राशि आवंटन हेतु जिला से अधियाचना करना सुनिश्चित करें जिससे कि उन्हें समय राशि का आवंटन किया जा सके । उन्होंने यह भी कहा कि कइ स्थानों पर देखा गया है कि बोरिंग करने के बावजूद बिजली की समस्या के कारण योजना का कार्य आगे नहीं बढ़ पाया है ऐसे में अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी बिजली विभाग से संपर्क कर कैंप के माध्यम से इस समस्या का समाधान करेंगे । एसडीएम ने सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया कि जहां-जहां कार्य समाप्त हो चुके हैं और उसका एमबी बुक नहीं किया गया है तो अभिलंब कनीय अभियंता के माध्यम से मापीपुस्त तैयार करवाना सुनिश्चित करेंगे, अगर उसमें किसी प्रकार की कोताही होती है तो संबंधित  कनीय अभियंता के खिलाफ  कार्यवाही हेतु अधोहस्ताक्षरी को लिखेंगे । जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बीडीओ से पंचायत सरकार भवन के संबंध में पूछते हुए कहा कि निर्मित पंचायत सरकार भवन हस्ताणान्तरित हुआ या नहीं। वहीं कितने ओर पंचायत सरकार भवन की आवश्यकता है, उसके संबंध में भी जानकारी ली। एसडीएम ने पीएम आवास योजना की समीक्षा करते हुए बीडीओ को निर्देशित किया गया कि वे नियमित रूप से  प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करें एवं क्षेत्र भ्रमण के दौरान इसकी भौतिक स्थिति का भी निरीक्षण करें। राशन कार्ड  के लिए प्राप्त आवेदन के संबंध में एसडीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चारों प्रखंडों में  राशन कार्ड हेतु प्राप्त आवेदन जो अभी तक जाँच के लिए लंबित है उसे अविलंब जाँच कर अधोहस्ताक्षरी को भेजना सुनिश्चित करेंगे जिससे कि योग्य लाभुकों को राशन कार्ड मुहैया कराने हेतु प्रखंड स्तर पर शिविर लगा कर इसका वितरण किया जा सके अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को बताया गया कि सभी योजनाओं का कार्य एक साथ चल रहा है ऐसे में समय प्रबंधन करते हुए सभी योजनाओं के लिए उचित मानव बल एवं समय का सामंजस्य बनाकर कार्य को तय समय सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करें जिससे कि  सुचारू रूप से संपन्न हो सके। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी किशोर कुमार , बीडीओ वैभव कुमार, कनीय अभियंता नरेश कुमार ,कार्यपालक दंडाधिकारी ब्रजकिशोर मिश्र, चन्द्रवीर कुमार एवं ललित कुमार ठाकुर उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post