बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के अगरोपट्टी में शाहपुर पंचायत भवन पर आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 482 लोगों ने लाभ उठाया । शिविर का उद्घाटन  संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर ट्रस्ट सदस्य विनोद शंकर झा लड्डू ,डा बी के ठाकुर, डा शतीश कुमार मिश्रा ने किया । शिविर में चिकित्सीय परामर्श के अलावा बल्ड प्रेशर ,सुगर  निशुल्क जांच एवं मुफ्त दवा का वितरण किया गया । उक्त मौके पर ट्रस्ट सदस्य विनोद शंकर झा ने कहा कि स्वच्छ मिथिला स्वस्थ मिथिला के तहत बेनीपट्टी के पश्चिमी छोर के अगरोपट्टी में आयोजित की गई । जिसमें शाहपुर, बिशनपुर,वररी,बसैठ पंचायत के अधीन शिवनगर ,लडुगामा,भगवतीपुर,ममकिया आदि ग्रामवासियों ने लाभ उठाया। लगातार अंतराल पर इस तरह का आयोजन कर सेवा करती रहेगी। श्री लड्डू ने कहा कि डा रविकीर्ति ,कैप्टन अजय चेतन झा  इस मानव सेवा कार्य के लिए सतत् सहयोग और प्रोत्साहित कर रहे हैं। इस शिविर में फैमिली पोली क्लिनिक के  फिजिशियन ,स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर के अलावा पुरूषोत्तम कुमार, गोलू कुमार सिंह, गुलाम मुस्तफा ,छोटी कुमारी ,अपनी टीम के साथ योगदान दिया । इस शिविर के मौके पर स्थानीय मुखिया मंजू देवी , कमल बैठा ,रंजीत यादव, संतोष यादव, संतोष कुमार सिंह ,राम चंद्र महतो, राजगीर महतो, दिग्विजय यादव, गोरख यादव उपस्थित होकर सहयोग दिए और ट्रस्ट को इस तरह के आयोजन के लिए साधुवाद  दिया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post