बेनीपट्टी(मधुबनी)। युगांतर ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को प्रखंड के पश्चिमी भूभाग अवस्थित बसैठ के सीता मुरलीधर उच्च विद्यालय के परिसर में रामचरित मानस पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में अव्वल आए गोपाल साह व अजित कुमार को आयोजक मंडली की ओर से पुरस्कार स्वरुप एकतीस सौ रुपये नकद एवं रामचरित मानस की धार्मिंक पुस्तक दिए गए। वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त किए राहुल कुमार व कमल कुमारी को पुरस्कार में इक्कीस सौ रुपये व रामचरित मानस की पुस्तक भेंट की गयी। वहीं तृतीय स्थान प्राप्त किए निधि कुमारी व सुभाष कुमार को ग्यारह सौ रुपये नकद के साथ रामचरित मानस की पुस्तक भेंट की गयी। साथ ही टॉप तीस में आए प्रतिभागियों को मेड्ल के साथ रामचरित मानस की पुस्तक दी गयी। आयोजक विनोद शंकर झा लड्डू ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों से एक घंटे की परीक्षा में पचास वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षा के समापन के बाद जांच कर सफल छात्रों को पुरस्कार दिए गए है। रामायण के ज्ञाता रविन्द्र कुमार झा ने बताया कि धार्मिंक तथ्यों के आधार पर सवाल-जवाब किया जाना सुखद है। इससे लोगो का धार्मिंक ज्ञान में बढ़ोतरी होती है। वहीं इस तरह के आयोजन किए जाने पर छात्रों के बौद्धिक विकास होता है। वहीं अन्य वक्ताओं ने आयोजक के प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि नियमित तौर पर इस तरह के धार्मिंक ज्ञान पर परीक्षा कराने की आवश्यकता है। मौके पर राजकुमार झा, मुकेश झा, बच्चन झा, डा. अयोध्यानाथ झा, मैथिली प्रशांत, कमलेश प्रेमेन्द्र, प्रताप नारायण चौधरी, पीतांबर झा समेत कई लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post