बेनीपट्टी(मधुबनी)। स्वच्छता अभियान को धरातल पर उतारने के लिए गुरुवार को ब्रह्मपुरा पंचायत के चतरा गांव स्थित पंचायत भवन के परिसर में मुखिया अजित पासवान के अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। मुखिया श्री पासवान ने बैठक में शामिल वार्ड सदस्य व जागरुक महिलाओं को संबोधित करते हुए स्वच्छता अभियान के लिए घर-घर शौचालय निर्माण कराने में भूमिका निभाने की अपील करते हुए कहा कि आप लोग हर घर महिलाओं को समूह में जोड़ने के लिए जाती है। जिस घरों में शौचालय का निर्माण नहीं हुआ हो, वैसे घरों के प्रमुख महिलाओं को शौचालय निर्माण से होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी देकर उन्हें शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करें। वहीं मुखिया ने कहा कि आज अधिकांश बीमारी जागरुकता के अभाव में हो रहा है। लोग अगर स्वच्छ भोजन, स्वच्छ पेयजल व स्वच्छ वातावरण बना ले, तो अधिकांश बीमारी समाज से दूर हो जाएगा। अधिकांश बीमारी हमारे आसपास फैली गंदगियों के कारण हो रही है। खुले में शौच त्याग करने से बीमारी हमारे घर तक फैल जाती है। शौच पर बैठने वाली मक्खी हमारे घर के भोजन को दूषित कर देती है। जिसे खाने से तरह-तरह के बीमारी होती है। मुखिया ने वार्ड सदस्यों ने वार्ड स्तर पर लोगों को जागरुक कर पूरे पंचायत को ओडीएफ घोषित कराने में सहयोग करने की अपील की। मुखिया ने कहा कि शौचालय के निर्माण से घर-समाज की इज्जत बढेगी। शौचालय निर्माण के बाद सरकार अनुदान दे रही है। जिसका लोगों को लाभ लेते हुए शौचालय का निर्माण कराना चाहिए।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post