बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के एराजी जगत गांव के मोहन चौधरी के सूने घर में चोरों ने एक लाख के जेवरात की चोरी की है। वहीं पड़ोस के सुरेन्द्र चौधरी के घर भी चोरों ने ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। गृहस्वामी के नहीं होने के कारण चोरी से हुए नुकसान के संबंध में आकलन नहीं लगाया गया है। मोहन चौधरी सपरिवार अपने बच्चें के नामांकन के लिए कलकत्ता गए हुए थे। शुक्रवार की देर रात संभवतः चोरों ने सूने घर को देख छत से चढ़ कर घर में प्रवेश कर गया। जहां दो कमरों के दरबाजे पर लगा ताला को तोड़ कर घर में रखा करीब एक लाख के जेवरात की चोरी की है। गृहस्वामी के अनुसार चोरों ने उनके घर से सोने का गहना, झूमका, टीका, नथूनी, अंगूठी एवं चांदी का हथशंकर चोरी कर पुनः छत के सहारे बाहर गया है। वहीं सुरेन्द्र चौधरी के परिजन के घर पर नहीं होने के कारण उनके घर में हुए चोरी का आकलन नहीं किया गया है। गृहस्वामी सिल्लीगुड़ी गए हुए है। गृहस्वामी को पड़ोसियों ने चोरी की सूचना दी है। उधर, एक ही रात दो सूने घर में चोरी की सूचना मिलते ही एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, सुभाष मिश्रा दल-बल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया है। गृहस्वामी के अनुसार चोरी की घटना में नाबालिग के होने की संभावना है। चोरी की क्रम में गंदे पांव से दरबाजा खोलने के दौरान चोर के दोनों पैर का निशान दरबाजा के उपर बना हुआ पाया गया है। जिससे संभावना व्यक्त की जा रही है। वहीं सूत्रां की माने तो सुरेन्द्र चौधरी के घर से चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ किया है। हालांकि, इसका खुलासा गृहस्वामी के आने के बाद ही संभव है। उधर, एसएचओ ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है। पीड़ित की और से आवेदन प्राप्त हुए है। प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। गौरतलब है कि बेनीपट्टी पुलिस के निष्क्रियता के कारण चोरी की घटना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं एक भी चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं होने से चोरों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है। जिसके कारण आम लोगों का घर से बाहर रहना दुस्बार हो गया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post