बेनीपट्टी(मधुबनी)। इंदिरा आवास योजना में वाजिब लाभुकों के बदले दूसरे फर्जी लाभुक को इंदिरा आवास की राशि भुगतान कर दिए जाने का मामला अब प्रकाश में आया है। इस संबंध में वाजिब लाभुक की पत्नी ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर के शिवनगर गांव के अंजू देवी के पति का नाम अनिल कुमार झा है। सूत्रों की माने तो वर्ष-2013 में पीड़ित के पति अनिल कुमार झा के नाम पर इंदिरा आवास का उठाव किया गया है। लेकिन, उक्त आवास का लाभ अनिल कुमार झा को नहीं देकर दूसरे व्यक्ति को लाभ दे दिया गया है। उधर, पीड़िता ने बताया कि इंदिरा आवास में अनियमितता की जानकारी होने पर उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को सारे सबूत के साथ आवेदन दिया तो उन्होंने कार्रवाई करने से इंकार कर बीडीओ के पास जाने की बात कही। उधर, बीडीओ को पुनः आवेदन दिए जाने के बाद बीडीओ ने जांच तो दूर आवेदन को देखा तक नहीं। सूत्रों की माने तो उक्त वर्ष के साथ अन्य वित्तिय वर्षों में भी जमकर इंदिरा आवास में अनियमितता की गयी है। जानकारों ने बताया कि शाहपुर पंचायत में एक ही व्यक्ति को एक ही आईडी पर दो-दो गांव का वासी बता कर आवास योजना का लाभ दिया गया। वहीं पेंशन भोगियों के नाम पर भी आवास योजना का उठाव बिचौलियों के द्वारा कराए गए है। आरटीआई कार्यकर्ता प्रभात सिंह ने बताया कि उनके पास आरटीआई से जुटाए गए सूची में ऐसे-ऐसे लोगों का नाम है, जो चौंकाने वाले है। हर योजना में लूट की गयी है। उधर, पीड़िता ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय में भी वाद दायर कर दिया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post