बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल मुख्यालय के गठन के तैंतीस वर्ष गुजर जाने के बाद भी बाजार में मूलभूत सुविधाओं की किल्लत बनी हुई है। एक और जहां बेनीपट्टी को नगर बनाने की मांग तेज की जा रही है। वहीं बाजार में पंचायत स्तर का विकास कार्य भी अब तक अधूरा पड़ा हुआ है। प्रखंड पंचायत समिति की और से निर्माण हो रहे बाजार में सामूहिक शौचालय शिलान्यास के एक वर्ष के बाद भी अपूर्ण पड़ा हुआ है। जिस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी चुप्पी साधे हुए है। अधिकारियों के खामोशी के कारण महिला यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय दुकानदारों को भी शौच जाने के लिए या तो घर वापस होना पड़ रहा है, अथवा खुले में शौच करना मजबूरी बनी हुई है। गौरतलब है कि बेनीपट्टी बाजार में शौचालय निर्माण की मांग को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों के लचर रवैया देख सड़क जाम कर दिया था। उपरांत, बीडीओ व सीओ ने संयुक्त रुप से एमएसयू को शौचालय निर्माण का आश्वासन दिया था। पूर्व बीडीओ डा. अभय कुमार ने बाजार में शौचालय निर्माण के लिए विशेष पहल करते हुए पंचायत समिति के कोष से करीब साढ़े छह लाख की लागत से शौचालय निर्माण कराने की पहल शुरु कर दी। जिसके मद्देनजर गत 29 मई 2017 को विधायक भावना झा के उपस्थिति में प्रखंड प्रमुख सोनी देवी ने शौचालय निर्माण के लिए आधारशीला रखा। उपरांत, निर्माण कार्य कर रहे लोगों के कछुआ गति से निर्माण के कारण विगत एक वर्षों से निर्माण हो रहे शौचालय का निर्माण अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है। बताते चले कि बेनीपट्टी मुख्यालय के करीब तीन किमी में फैले बाजार में कही भी सामूहिक शौचालय तो दूर सिंगल शौचालय भी नहीं है। जबकि बेनीपट्टी अनुमंडल मुख्यालय से रोजाना आधा दर्जन बस प्रदेश की राजधानी के साथ कई बस दिल्ली के लिए निकलती है। वहीं दरभंगा-मुजफ्फरपुर के लिए करीब एक दर्जन बस रोजाना आवाजाही करती है। ऐसी स्थिति में यात्रियों की परेशानी का समझ पाना सहज है। लेकिन, बेनीपट्टी के जनप्रतिनिधि व अधिकारियों इन परेशानियों का समझ पाने में काफी पीछे है। एमएसयू के प्रखंड अध्यक्ष आशीष झा चुन्नू, रोहित कुमार, दुकानदार शोभित साह, समाजसेवी विजय कुमार झा, त्रिलोक कुमार झा समेत कई लोगों ने बताया कि शौचालय निर्माण अब तक पूर्ण नहीं होने में अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि भी कसूरवार है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड प्रमुख सोनी देवी ने बताया कि शौचालय निर्माण में कोई समस्या नहीं है। इस माह में हर हाल में शौचालय को पूर्ण करा लिया जाएगा। प्रमुख ने बताया कि बाजार की समस्याओं से वे अंजान नहीं है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post