बेनीपट्टी(मधुबनी)। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। यूनियन के दर्जनों कार्यकर्ताओं का काफिला अड़ेर विशनपुर चौक से बैंक चौक तक नारेबाजी कर चौक पर डिप्टी सीएम का पुतला दहन किया। यूनियन के राहुल चौधरी ने कहा की भाजपा के शीर्ष नेताओं के द्वारा लगातार मिथिला और मैथिल भावनाओं का अपमान किया जा रहा है। एक तरफ मोदी मिथिला के संस्कृति को महान बता रहे है, तो दूसरी ओर उनके नेताओं के द्वारा मिथिला की बेटी सीता के खिलाफ बयान दिया जा रहा है। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी भी की। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे यूनियन के बेनीपट्टी इकाई के पूर्व उप-सचिव राजीव यादव ने कहा की भगवान राम के नाम पर धर्म की राजनीति करने वाली पार्टी के आला नेताओं को इस बात का ज्ञान नहीं है। भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम का दर्जा जिस सीता मईया के कारण मिला, उसी जननी का अपमान कर बीजेपी नेता अपनी दोहरी व ओछी राजनीति मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। जिसका मिथिला स्टूडेंट यूनियन घोर विरोध करती है। बेनीपट्टी प्रखंड अध्यक्ष आशीष झा चुन्नू ने कहा की भाजपा के कुछ राजनेता सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए बार-बार सनातन धर्म का मजाक बनाते हैं और पूरे भारत में इस धर्म का उपहास उड़ाकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करते हैं। उप मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर माफी मांगनी चाहिए। इस दौरान यूनियन के प्रखंड सचिव निरंजन पासवान, राजा चौधरी, उपाध्यक्ष पल्लव मिश्रा, रणधीर झा, मो. शकील, राहुल झा, सुधीर यादव, प्रभात कुमार झा, राम बालक पासवान, कृष्णा विकिस, मुरारी झा, संदीप भंडारी, सूरज कुमार, विजय झा, नितेश कुमार, नीलेश यादव, रौशन कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post