बेनीपट्टी(मधुबनी)। सुदूर ग्रामीण इलाकों में विद्युत सेवा बहाल करने के लिए बेनीपट्टी विद्युत विभाग पंचायत स्तर पर कैंप का आयोजन कर लोगों से सीधे आवेदन ले रही है। विद्युत के लिए आवेदन देने में पूर्व से व्याप्त बिचौलियागिरी को समाप्त करने के लिए विभाग के निर्देश पर कैंप का आयोजन कराया जा रहा है। इस कैंप से लोगों को काफी फायदा मिल रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों ने प्रखंड के शाहपुर पंचायत के शिवनगर गांव के मध्य विद्यालय में विद्युत कैंप का आयोजन कर बीपीएल धारी व एपीएल धारियों से आवेदन लिए। आवेदन के लिए विभाग की ओर से सभी शिविर के संचालन के लिए चार टेबुल लगाया गया। जहां बिजली के इच्छुक लोग सुगमता पूर्वक आवेदन कर रहे थे। बिजली विभाग के जेई अनिल कुमार राम ने बताया कि कैंप के माध्यम से लोगों को बिजली कनेक्सन दी जा रही है। पहले कार्यालय की आवाजाही करनी पड़ती थी, लेकिन विभाग की पहल पर सभी पंचायतों में क्रमवार कैंप का आयोजन कराया जा रहा है। जेई ने बताया कि कैंप में आवेदन के लिए मोबाईल नम्बर व आधार कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य है। जेई ने बताया कि ये सुविधा एप के तहत दी जाती है, इसलिए, आवेदकों के आवेदन पर मात्र तीन दिन में ही कार्य कर देना होता है। आवेदन मिलते ही जांच ओर ऑन द स्पॉट बिजली मीटर देकर लाईन चालू करा दी जाती है। मौके पर अरविंद कुमार, दिनेश कुमार, संतोष झा समेत कंपनी के कई कर्मी मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post