बेनीपट्टी(मधुबनी)। किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए कृषि विभाग तत्परता से किसानों के हित में कार्य कर रही है। चरणबद्ध तरीके से किसानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके लिए किसानों को भी उन्नति तरीके से खेती करने की आवश्यकता है। ताकि, फसल का उत्पादन में वृद्धि हो सके। बेनीपट्टी प्रखंड के पाली पंचायत भवन पर आयोजित किसान चौपाल को संबोधित करते हुए पाली के मुखिया मिथिलेश मिश्रा ने कही। इससे पूर्व उपस्थित कृषि विभाग के कर्मी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर चौपाल की विधिवत् उद्घाटन की। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रुप में पहुंचे जिला परिषद् सदस्य खुशबू कुमारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि विभाग आपको रास्ता दिखा सकती है। चलना आप लोगों को है। इसलिए, सभी किसान तय करें कि विभाग के दिशा-निर्देश पर ही उन्नति खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। केन्द्र सरकार के साथ बिहार सरकार किसानों के आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लगातार प्रयास कर रही है। जिससे आप लोगों को काफी लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि इन दिनों पूरे प्रखंड में बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधापन में किसान चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में किसान सलाहकार जितेन्द्र मिश्रा ने किसानों के आय दोगुनी करने के कृषि मंत्री के विचार से भी किसानों को अवगत कराया गया। किसानों ने कृषि मंत्री के ऑडियो को ध्यान पूर्वक सुना। किसान सलाहकार ने किसानों को कहा कि अब खेती करने की परंपरा में बदलाव आ गया है। खेती योग्य नए-नए यंत्र बाजार में आ चुके है। उन यंत्रों के माध्यम से किसानों को खेती करना चाहिए। ताकि, कम समय में अच्छी खासी खेती हो सके। मौके पर समाजसेवी अनुराग सहनी, गोविन्द झा, सरपंच नबोनारायण झा समेत कई किसान मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post