बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधवापुर के जिला परिषद् सदस्य श्रवण यादव ने शुक्रवार को क्षेत्र के  पिहवारा पंचायत के बैंगरा गांव में निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। जिप सदस्य के पहुंचने पर ग्रामीणों ने मिथिला के रीति-रिवाज के अनुसार पाग-दोपट्टा देकर सम्मानित किया। पीसीसी सड़क का निर्माण पंचम राज्य वित्त आयोग की करीब चार लाख ग्यारह हजार तीन सौ रुपये से कराई गई है। उक्त पीसीसी सड़क बैंगरा के रघु ठाकुर के घर से शमशेर मंडल के घर तक कराई गई है। गांव में पीसीसी सड़क के निर्माण होने से गांव में उत्सवी माहौल बना हुआ था। जहां जिला परिषद् सदस्य श्री यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव से पूर्व जिन-जिन गांव में सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया था। उक्त सभी गांव में सड़क का निर्माण कराया जाएगा। कई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। वहीं श्री यादव ने कहा कि जिप सदस्य के पास बहुत कम ही राशि होती है। बावजूद उनके स्तर से जो भी संभव होगा, कार्य किया जाएगा। उन्होंनें स्थानीय लोगों से भी सड़क की सुरक्षा के लिए ध्यान देने की अपील की। कहा, ये सड़क आप लोगों के आवागमन के लिए निर्माण कराई गई है। सड़क के निर्माण होने से विकास के कई दरवाजे खुल जाते है। जिप सदस्य ने बताया कि इस मुहल्लें में सड़क नहीं होने के कारण मुहल्लें के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब पीसीसी का निर्माण होने से बारिश के मौसम में भी लोगों को समस्याओं का सामना करना नहीं पड़ेगा। मौके पर  मुखिया प्रतिनिधि अनिल साह, शमशेर मंडल, चंदेश्वर यादव, जिमेदार साह, रघु ठाकुर, गोपाल ठाकुर, दीपक कुमार समेत कई स्थानीय लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post