बेनीपट्टी(मधुबनी)। एडीएम सह प्रभारी डीडीसी दुर्गानंद झा ने गुरुवार को बेनीपट्टी प्रखंड के धकजरी पंचायत में हुए मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं की भौतिक सत्यापन कर जांच की। इस दौरान अधिकारियों ने योजनाओं से जुड़ी तकनीकी कागजातों के साथ अभिलेख को खंगाला। योजनाओं के लिए खरीद की गई सामाग्री के गुणवत्ता, नल पोस्ट के साथ पानी की गति को जांच की। एडीएम ने बीडीओ को पंचायत में प्रत्येक सप्ताह पंचायत सचिव को वार्ड विकास समिति के सदस्यों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। एडीएम ने कहा कि नियमित बैठक होने से योजनाओं की समीक्षा के साथ योजनाओं को सतत निगरानी में संपन्न कराया जा सकता है। बीडीओ, ये सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हुए कार्यों की जांच विभिन्न स्तर से कराई जा रही है। जांच में अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं अधिकारियों ने धकजरी के वार्ड न0-11 के प्रत्येक घरों में जाकर नल का जल योजना की जांच की। इस दौरान लोगों ने वार्ड विकास समिति के द्वारा प्रत्येक माह तीस रुपये उगाही किए जाने की शिकायत की। जिस पर प्रभारी डीडीसी ने लोगों को बताया कि ये आवश्यक पैसा लिया जा रहा है। इसी पैसे से बिजली का बिल जमा किया जाएगा। आवश्यक उपकरण की खरीद की जाएगी। बता दें कि धकजरी पंचायत के वार्ड न0-11 में जल का नल योजना पूर्ण कर दी गई है। वहीं नली-गली योजना के दो योजनाओं को पूर्ण कर दो योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। वहीं उपमुखिया ने बताया कि वार्ड न0-12 में नाला का निर्माण पूर्ण हो चुका है। स्लैब का कार्य शेष है। वहीं बोरिंग की तैयारी की जा रही है। वार्ड न0-7 में पाईप बोरिंग का कार्य खत्म हो चुका है। तीन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं वार्ड न0-02 में एक सड़क के निर्माण कार्य को संपन्न कराया जा रहा है। उधर, प्रभारी डीडीसी ने बीपीआरओ को प्रत्येक वार्ड में कमेटी का गठन करने, सामाजिक अंकेक्षण कराने के साथ सात निश्चय योजना को पारदर्शितापूर्वक संपन्न कराने का निर्देश दिया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन, बीडीओ मनोज कुमार, बीपीआरओ गौतम आनन्द, अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह,  विनय कुमार झा समेत कई लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post