बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के शाहपुर पंचायत के विशे-लरुगामा का प्राथमिक विद्यालय खतरों से खाली नहीं है। स्कूल परिसर व तालाब के बीच की दूरी समाप्त होने के कारण कभी भी हादसा हो सकता है। स्कूल से महज पांच फीट की दूरी पर तालाब अवस्थित है। जिससे बच्चों के बीच डूबने की आशंका को आसानी से समझा जा सकता है। बावजूद स्कूल प्रबंधन के द्वारा बच्चों को बरामदें पर बैठा कर पढ़ाया जा रहा है। जो कभी भी काल साबित हो सकता है। स्थिति को समझने के बावजूद बरामदें पर छात्रों को बैठाना समझ से परे है। जानकारी दें कि विशे-लरुगामा के प्राथमिक विद्यालय का वर्षों पूर्व निर्मित दो कमरों का भवन पूर्णरुप से जर्जर हो जाने के कारण विभाग की ओर से नए जगह पर स्कूल भवन निर्माण कराने के लिए राशि आयी। जिससे प्रभारी एचएम ने तालाब के किनारे स्कूल भवन का निर्माण कराया। स्कूल की स्थिति आगे खाई, पीछे कुआं की है। स्कूल के पीछे जहां व्यस्तम ग्रामीण पथ है, वहीं आगे गहरा तालाब है। ऐसी स्थिति में छात्रों को पढ़ाई करनी पड़ रही है। बता दें कि विशे-लरुगामा के प्राथमिक विद्यालय में फिलवक्त 150 छात्र व छात्रा नामांकित है। जिन्हें पढ़ाने के लिए विभाग की ओर से तीन शिक्षक तैनात किए गए है। हालांकि, एक शिक्षक पर कुछ मसलों को लेकर कथित तौर पर विवाद है। बुद्धवार को स्कूल का निरीक्षण किए जाने के समय स्कूल से एक शिक्षिका कुछ देर के लिए गायब थी। वहीं प्रभारी एचएम समेत दो शिक्षक छात्रों को बरामदें पर बैठा कर पढ़ाई कराने में मशगूल थे। जायजा लेने के क्रम में देखा गया कि शौचालय के कमी के कारण छात्र स्कूल के सीढ़ी के नीचे ही शौच कर रहे है। जिससे पूरे स्कूल में बदबू फैल रहा था। प्रभारी संजय राय ने बताया कि रोजाना पानी से साफ कराया जाता है। लेकिन, तालाब में सटकर शौचालय का निर्माण कराया गया है। शौचालय बर्बाद हो गया है। जिससे छात्र सीढ़ी के नीचे शौच कर देते है। वहीं राशि होने के बाद भी किचेन शेड का निर्माण नहीं कराया गया है। जो एचएम के स्तर से लापरवाही किए जाने की बात सामने आ रही है। स्थानीय लोगों की माने तो तालाब के कुछ भाग को मिट्टीकरण कर सुरक्षा दिवाल का निर्माण करा देना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई अनहोनी न हो। एचएम ने बताया कि कुछ दिन पूर्व बीईओ के द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया गया था। स्कूल की स्थिति के संबंध में जानकारी दी गई है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post