बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के धकजरी पंचायत के लोहारपट्टी गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। गांव में करीब पांच सौ परिवारों के लिए आवाजाही के साधन तक नहीं है। जिससे लोगों के रहन-सहन का अंदाजा लगाना सहज है। बढ़ई की जनसख्या वाली लोहारपट्टी गांव में करीब 12 सौ मतदाता है। जो हर चुनाव में नेताओं के लोक-लुभावन वादों पर एतबार कर वोट देते है। नेताओं के द्वारा उन्हें पक्की सड़क के साथ अन्य सुविधा प्रदान किए जाने के नाम पर हर चुनाव में वोट लेकर भुल जाते है। हैरत है कि गांव में कई सुखी-संपन्न लोगों के वास करने के बावजूद गांव का समुचित विकास नहीं हो पाया है। गांव में विकास की चर्चा करने पर गांव के बली ठाकुर, महासेठ ठाकुर, रामप्रसाद ठाकुर, लक्ष्मी ठाकुर, लत्तर ठाकुर, मुसाफिर ठाकुर, ज्ञानी ठाकुर समेत कई लोग बताते है कि इस मुहल्लें में गत वर्ष आए सीएम के कार्यक्रम से कुछ ही दिन पूर्व बिजली आपूर्ति कराई गई थी। अभी भी कई घर बिजली से वंचित है। सड़क का कही भी नामोनिशान ही नहीं है तो फिर विकास कैसा ओर किसका विकास हुआ, ग्रामीणों ने आवेश में आते हुए बताया कि उनके वोट से नेताओं का खुब विकास हुआ है। जानकारी दें कि धकजरी पंचायत के वार्ड न0-01 के लोहारपट्टी गांव में पक्की सड़क तो दूर वर्षो पूर्व निर्मित खरंजा भी क्षतिग्रस्त हो चुका है। वहीं मुख्य पथ से नहर के किनारे से गांव में प्रवेश करने में भारी परेशानी होती है। खास तौर पर बारिश के मौसम में मुहल्लें में कोई भी वाहन प्रवेश करने से हिचकता रहता है। वहीं देर रात प्रसव पीड़ा से कराह रहे महिलाओं के लिए उक्त जर्जर पथ मुसीबत का पहाड़ साबित हो जाता है। वार्ड महासंघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार झा उर्फ राजू ने बताया कि बड़ी दुभार्ग्य की बात है कि एक ओर पूरे सूबे में विकास व पथ निर्माण का ढिंढोरा पीटा जा रहा है, लेकिन मुख्य पथ से सटे लोहारपट्टी गांव में पथ का निर्माण कराने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है। जबकि हर स्तर पर सड़क निर्माण कराए जाने का प्रावधान है। श्री झा ने जिला प्रशासन से उक्त मुहल्लें के विकास के लिए पथ निर्माण कराए जाने की मांग की है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post