बेनीपट्टी(मधुबनी)। सुदूर ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में भारी पैमाने पर फर्जी उपस्थिति बना कर योजनाओं का बंटाधार किया जा रहा है। स्कूल में उपस्थित छात्रों की संख्या दोगुनी कर एमडीएम योजना की राशि गटकने का खेल किया जा रहा है। ये सारा खेल विभाग के नजरों के सामने किया जा रहा है। मामला, धकजरी पंचायत के लोहारपट्टी स्थित प्राथमिक स्कूल का है। जहां बुद्धवार को महज सोलह छात्र व छात्रा उपस्थित थी, लेकिन, प्रभारी ने बताया कि स्कूल में 53 छात्र उपस्थित है। जबकि स्कूल में महज 66 छात्र ही नामांकित है। सूत्रों की माने तो स्कूल में प्रत्येक दिन छात्रों की उपस्थिति अधिक की संख्या में बनाई जा रही है। ताकि, एमडीएम योजना में बंदरबांट की जा सके। बुद्धवार को स्कूल का जायजा लिया गया तो गांव के दो व्यक्ति स्कूल के बरामदें पर नजर आए। वहीं एकमात्र स्कूल भवन में विद्यालय एचएम राजकुमार सुमन व एक सहायिक शिक्षिका नीलम कुमारी नजर आई। दोनों शिक्षक वर्ग में उपस्थित 16 छात्रों को अध्यन कराने में मशगूल थे। वहीं एक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। हालांकि, एचएम ने बताया कि वे अवकाश पर गए है, लेकिन सूत्रों की माने तो उक्त शिक्षक बाहर के होने के कारण अधिकांश प्रभारी के सांठगांठ से गायब ही रहते है। सूत्रों ने बताया कि बाहर रहने की स्थिति में आवेदन पर बिना तिथि को अंकित किए गायब रहते है। किसी पदाधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षक के द्वारा उक्त तिथि को आवेदन दिखा दिया जाता है। वहीं स्कूल के लिए एकमात्र भवन होने के कारण साफ-सफाई की बात तो दूर बच्चों के बैठने के लिए भी सही दरी नहीं पायी गई। वहीं जगह के अभाव के कारण रास्ता के बगल में एमडीएम का चावल पकाया जा रहा था। जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से सही नहीं है। परंतु जमीन के अभाव के कारण स्कूल की ऐसी स्थिति होने की जानकारी ग्रामीणों ने दी। बताया गया कि स्कूल के पास मात्र नौ धूर जमीन है। जिसमें चार धूर जमीन को अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसके कारण स्कूल को अन्य संसाधनों से लैस नहीं किया जा सका है। इस संबंध में एचएम ने बताया कि स्कूल की सभी समस्याओं के संबंध में विभाग को अवगत कराया जा चुका है। वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मीना कुमारी ने बताया कि छात्रों की फर्जी उपस्थिति गंभीर मामला है। स्कूल का जल्द ही औचक निरीक्षण किया जाएगा। फर्जी उपस्थिति होने पर एचएम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post