बेनीपट्टी (मधुबनी)। मिथिला स्टूडेंट यूनियन की पहल के बाद बेनीपट्टी अनुमंडल प्रक्षेत्र के एक मात्र डिग्री कॉलेज कालिदास विद्यापति साइंस कॉलेज उच्चैठ में अगले सत्र से कॉमर्स व कला में गृह विज्ञान की पढ़ाई शुरू हो सकती है। जिसको लेकर कॉलेज प्रबंधन द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बाबत एमएसयू के प्रखंड अध्यक्ष आशीष झा चुन्नू ने बताया की छात्र संघ चुनाव में आने के बाद से ही कॉलेज में कॉमर्स व कला में गृह विज्ञान की पढ़ाई को शुरू कराना हमारी प्राथमिकता थी। इसी क्रम में केभीएस कॉलेज से एमएसयू के निर्वाचित 8 सदस्यीय छात्र प्रतिनिधमंडल अध्यक्ष कंचन कुमारी, उपाध्यक्ष रिक्की कुमार मिश्रा, महासचिव अंश झा, सचिव बुद्धिनाथ झा, कोषाध्यक्ष अंकित कुमार, कौंसिल मेम्बर अभिषेक कुमार झा, पूजा कुमारी, गौरीशंकर यादव ने केभीएस कॉलेज के प्राचार्य से मिलकर कॉमर्स व कला में गृह विज्ञान की पढ़ाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। जिसमें मांग किया गया था की अनुमंडल प्रक्षेत्र सहित निकटवर्ती जिलों व नेपाल से काफी संख्या में यहां छात्र एवं छात्राएं पढ़ाई के लिए आते हैं। लेकिन कॉमर्स संकाय व कला संकाय में गृह विज्ञान की पढ़ाई की संबद्धता नहीं प्राप्त होने के कारण कॉमर्स संकाय व कला संकाय में गृह विज्ञान में पढ़ाई को इच्छुक छात्रों को मजबूरन 25-30 किलोमीटर की दूरी तय कर अन्य कॉलेजों में नामांकन करवाना पड़ता है। यूनियन की मांगो पर छात्र हित में कॉलेज प्रबंधन ने त्वरित अमल करते हुए विश्वविद्यालय को पत्र लिखकर समस्याओं से अवगत कराया हैं, जिसे विश्वविद्यालय ने संज्ञान लेते हुए आशान्वित किया है की जल्द से जल्द आवश्यक कागजी प्रकिया व जांच की प्रकिया कर संबद्धता प्रदान करते हुए कॉमर्स व कला में गृह विज्ञान की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ पंकज कुमार चौधरी ने बताया की कॉलेज में शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए हमारा प्रयास लगातार जारी है। प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि उम्मीद है की अगले सत्र से यहां कॉमर्स व कला में गृह विज्ञान की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। 


छात्र हित में इस पहल पर छात्र प्रतिनिधियों सहित यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बिदेश्वर नाथ झा बिकास, जिलाध्यक्ष अजय शशि झा, प्रखंड सचिव निरंजन पासवान, प्रखंड कोषाध्यक्ष राहुल कुमार झा, पल्लव मिश्रा, चन्दन सिंह, मुकेश गिरी, कन्हैया झा, आनंद कुमार, राजीव यादव, रामबालक पासवान, नितीश कश्यप, मुरारी झा, कृष्णा विकिस, कॉलेजकर्मी नारायण जी झा, विवेकानंद मिश्रा, सत्यम, दिलीप कुमार पाठक, अरुण कुमार झा, रविन्द्र झा, माधव कुमार झा, दिनेश पाठक, देवेन्द्र झा, उदय नारायण झा सहित ने ख़ुशी प्रकट किया है


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post