बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेड़ चौक से सामान लेकर घर वापस आ रहे दो युवक को अनियंत्रित टै्रक्टर ने रौंद दिया। जिससे भदूली के चन्द्रमोहन यादव (35) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं उनके साथ आ रहे मृतक के चचेरा भाई रामसोगारथ यादव जख्मी हो गए। जिसका इलाज मधुबनी के सदर अस्पताल में किया गया। उधर, अरेड़ पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही परकौली पहुंच कर टै्रक्टर को जब्त कर लिया। दुर्घटना होते ही चालक मौके से फरार होने में सफल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार भदूली गांव के दोनों भाई अरेड़ चौक से देर शाम घर वापस हो रहे थे। इसी दौरान बेनीपट्टी की ओर से तेजी में टै्रक्टर अरेड़ की ओर जा रही थी। अरेड़ चौक से पश्चिमी भाग अवस्थित मुख्य सड़क के किनारे विद्युत ट्रांसफार्मर के समीप टै्रक्टर ने दोनों भाईयों को ठोकर मार दिया। स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए मधुबनी भेजकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। अरेड़ एसएचओ गया सिंह जख्मी रामसोगारथ यादव के बयान पर अज्ञात टै्रक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। वहीं शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। उधर घर में एकमात्र कमाउ चन्द्रमोहन यादव के निधन होने से पूरे परिवार पर मुसीबत टूट पड़ा है। मृतका की पत्नी गुड़िया देवी लगातार रो रही है। वहीं मृतक की बुढी मां को रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक को तीन छोटी-छोटी पुत्री है। अरेड़ एसएचओ गया सिंह ने बताया कि अज्ञात चालक की तलाश की जा रही है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post