बेनीपट्टी(मधुबनी)। झंडा दिवस के मौके पर मुख्यालय के डा. एनसी कॉलेज के परिसर में शुक्रवार की अनुमंडल प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां एक से बढ़कर एक कलाकारों ने उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों के साथ अन्य अधिकारी व आम श्रोताओं को मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान हास्य कलाकार सतीश पप्पू की हास्य कलाकारी से श्रोताओं का खुब मनोरंजन हुआ। वहीं देशभक्ति गीत पर अंकुश श्रीवास्तव का परफार्म को युवाओं ने काफी सराहा। कोलकाता की प्रसिद्ध गायिका तान्या भादुड़ी की ओर से गाए गए एक से बढ़कर एक गीतों पर श्रोता तालियां बजाने के लिए मजबूर दिखे। वहीं इसी दौरान फकीरा फिल्म का मशहूर गीत दिल में तुझे बिठाकर, कर लुंगी मैं बंद आखें पर श्रोता खड़े होकर गायिका का अभिवादन किया। संगीत कार्यक्रम से पूर्व उपस्थित सिविल अधिकारी व गृह विभाग के अधिकारी ने देश के बॉर्डर पर सैनिकों के साहस का चर्चा करते हुए शहीद सैनिकों को नमन किया। उपरांत अधिकारियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन किया। उद्घाटन के उपरांत गायक अनबर हुसैन ने मेरा जूता है जापानी, सर पर लाल टोपी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समाया आदि देशभक्ति गीतों का गायन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बेनीपट्टी अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम सुनील त्रिपाठी, मुंसिफ सह न्यायिक दंडाधिकारी अमित तिवारी, एसडीएम मुकेश रंजन, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, गृह विभाग पटना के क्षेत्रीय पदाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्र, बेनीपट्टी एसएचओ सह पुनि हरेराम साह, अरेड़ एसएचओ गया सिंह, बीडीओ डॉ. अभय कुमार, सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह, मधवापुर के सीओ सुधीर कुमार, पूर्व विधायक रामाशीष यादव, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार झा मुन्ना, प्रखंड जदयू अध्यक्ष शशिभूषण सिंह, एडीएसओ सुमन कुमार राय, जिला पार्षद खुशबु कुमारी सहित अनुमंडल के कई अधिकारी मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post