बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पंचायत के सीएम सात निश्चय योजना के करीब अस्सी लाख के फर्जी निकासी के मामले में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने देर रात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गौतम आनंद को फर्जी निकासी के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। उधर बीपीआरओ ने बेनीपट्टी थाना में मुखिया विमल देवी, मुखियापति गनौर सदाय, पंचायत सचिव शिवनारायण यादव, रामबाबू यादव एवं बैंककर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। गौरतलब है कि बेनीपट्टी पंचायत के लिए आवंटित सात निश्चय योजना के राशि में से फर्जी तरीके से करीब 79 लाख 88 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी है। उक्त निकासी योजना के चेक के माध्यम से की गयी है। मामले का खुलासा होते ही पंचायत सचिव व मुखिया ने उक्त हस्ताक्षर को फर्जी बताते हुए सारा दोष रामबाबू यादव पर मढ़ दिया था। डीएम ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल बीडीओ को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था। जिसके आलोक में बीडीओ ने एसबीआई की शाखा पहुंच कर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट डीएम को सौंप दी थी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post