बेनीपट्टी(मधुबनी)। त्यौंथ पंचायत के बिरौली गांव में स्कूल के दक्षिण करीब 10 बिग्घा जमीन को दलितों के कब्जा कर लेने के मामले में प्रशासनिक कार्रवाई शुरु कर दी गयी है।प्रशासन ने शांति-व्यवस्था कायम करने के लिए बिरौली के दोनों पक्षों के कुल 50 लोगां के खिलाफ धारा-107 की कार्रवाई कर कथित विवादित भूमि पर धारा-144 लागू कर दी है।गांव में फिलहाल शांति का वातावरण बना हुआ है, लेकिन ग्रामीणो की माने तो कब माहौल में गर्माहट आ जाये, कहना मुश्किल है।गौरतलब है कि बिरौली गांव में अनुसूचित जाति के लोगों ने करीब 10 बिग्घा जमीन को महंथ की जमीन बताकर कब्जा कर उक्त भूमि पर बांस-बल्ला लगाकर घेराबंदी कर दी है।कुछ जगहों पर झोपड़ी खड़ी कर दी गयी है।घेराबंदी किये हुए लोगां का कहना है कि ये सारी जमीन महमदपुर के महंथ चंदेश्वर दास की थी।जिसे गांव के कुछ लोग फर्जी तरीके से केवाला करा लिया है।बिरौली गांव के रामनंदन पासवान, शत्रुध्न पासवान, लोचन पासवान, बालेश्वर पासवान, इंद्रकुमार पासवान, महावीर पासवान, सरोज पासवान सहित कई लोगों ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने श्रीराम जानकी मंदिर महमदपुर के महंथ से फर्जी तरीके से केवाला कराया है।वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने बताया कि जमीन महंथ से केवाला कराई गयी है।जिसके कई साक्ष्य उपल्बध है।ग्रामीणों ने बताया कि महंथ से कुल 32 लोगों ने केवाला कराई है।कुछ केवलदारों ने अपनी भूमि के कुछ हिस्से को वर्षो पूर्व बिक्री भी की है।सूत्रों ने बताया कि गांव के कृष्णदेव महथा, परमेश्वर यादव, आनंद मेहता, रामलगन ठाकुर, अशेश्वर यादव, मुनेश्वर कामत आदि ने कई अन्य लोगो के हाथों जमीन की बिक्री की है।वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि कब्जाधारियों ने महादलित वर्ग के लोगों के जमीन को भी कब्जा कर लिया है।इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह ने बताया कि जमीन के कागजात की जांच की जा रही है।जल्द ही मामले का सुलझा लिया जायेगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post