बेनीपट्टी(मधुबनी)। जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीएम प्रकोष्ठ में विभिन्न फाईलों की पड़ताल की।डीएम ने अनुमंडल कार्यालय के कर्मियों की सेवा पुस्तिका, कैश बूक की संधारण की स्थिति, साफ-सफाई, भूमि राजस्व की बसूली की स्थिति एवं निलाम पत्र से संबंधित फाईलों की गहन निरीक्षण किया।डीएम ने पत्रकारों को बताया कि भूमि राजस्व की बसूली की स्थिति असंतोषजनक पायी गयी है।राजस्व की बसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।वहीं कैशबुक का संधारण की स्थिति में बैंक से लिंक करने का निर्देश दिया गया है।डीएम श्री सिंह सोमवार की शाम बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर घंटो फाईलों का निरीक्षण किया।जिला पदाधिकारी अनुमंडल कार्यालय में राजस्व से संबंधित हर फाईलों का गहन निरीक्षण कर पदाधिकारियों को कार्य व बसूली में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व बसूली में हर हाल में तेजी लाये।वहीं डीएम ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देशित करते हुए कहा कि हर जगहों पर स्वच्छता अभियान का असर होना चाहिए।परिसर को साफ-सफाई कराने पर बल दिया।मौके पर डीडीसी हाकिम प्रसाद, अपर समाहर्ता दुर्गानंद झा, एसडीएम राजेश परिमल, बीडीओ डा. अभय कुमार, सीओ ललित कुमार सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post