बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में बीडीओ डा.अभय कुमार के अध्यक्षता में सांसद आदर्श ग्राम पंचायत के विकास को लेकर बैठक हुई। बैठक में प्रखंड स्तर के सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थें।बैठक में बीडीओ ने सभी विभागीय अधिकारी से पूर्व में किये गये कार्यो अथवा प्रस्तावों पर समीक्षा की। चिकित्सा पदाधिकारी डा.आरके सिंह ने बीडीओ को बताया कि पूर्व में आयोजित आम सभा में दामोदरपुर गांव के लोगों के द्वारा दो स्वास्थ्य उपकेंद्र चालू कराने का प्रस्ताव दिया गया था।जिसमें एक दामोदरपुर एवम् एक केंद्र बनकट्टा के लिए,वहीं चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि केंद्र के निर्माण के लिए अंचलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गयी थी,परंतु भूमि के चिन्ह्ति नहीं होने से निर्माण कार्य शुरु नहीं कराया गया है। भूमि मिलते ही कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा।वहीं मनरेगा विभाग के पीओ प्रवीण कुमार ने पंचायत में कराये गये कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत में जल्द ही बैठक कर लोगों को जॉब कार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा।जॉब कार्ड बनने के बाद लोगों को रोजगार मुहैया कराया जायेगा।वहीं बैठक में बीडीओ ने बाल विकास परियोजना विभाग के एलएस से पंचायत में किये गये कार्यो की जानकारी मांगी,तो एलएस ने कार्य के संबंध में जानकारी नहीं होने की बात कहीं,जिस पर बीडीओ ने नाराजगी प्रकट करते हुए अगले बैठक तक पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र की आवश्यकता की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि उनके विभाग की ओर से पंचायत में कृषि संबंधी जागरुकता अभियान चलाया गया था,पंचायत में कृषि संबंधी हर योजना से किसानों को लाभ दिया जा रहा है।डीजल अनुदान की राशि किसानों के खातों में देने की प्रक्रिया की जा रही है।वहीं बिजली विभाग से बीडीओ ने अगले बैठक में बीपीएलधारी के बिजली लगने संबंधी रिपोर्ट व ट्रांसफरमर के संबंध में रिपोर्ट तलब की है।बैठक मेंं उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों ने सांसद आदर्श ग्राम पंचायत को लेकर हर माह बैठक बुलाने की मांग की।जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इससे पूर्व सभी विभागों के साथ समीक्षा बैठक कर उक्त पंचायत में विकास के कार्यो में गति देने का निर्देश दिया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post